Wednesday, May 14, 2025
37 C
Delhi
Wednesday, May 14, 2025
spot_img
Homeप्रदेशबुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर जामुल में सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर के...

बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर जामुल में सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर के निर्देशानुसार एक दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद और बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सम्पन्न। ।

सी0जी0 प्रतिमान न्यूज :

जामुल :11 सितम्बर / बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर जामूल में सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर के निर्देशन पर एक दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद और बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

जिसमें उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता श्री रोशन , विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दुर्ग , अध्यक्षता मनीष बुजसिया , अध्यक्ष सांदीपनि बाल कल्याण समिति जामुल, विशेष अतिथि श्रीमती सुनीता पांडेय सह सचिव सांदीपनि बाल कल्याण समिति जामुल,श्री नेतराम साहू , जोगेश्वर सोनी अध्यक्ष भाजपा जामुल मंडल , महामंत्री प्रशांत गुप्ता भाजपा जामुल मंडल एवं विभाग समन्वयक दीपक सोनी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ ।

अतिथियों द्वारा माँ भारती के छाया चित्र में पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया ।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय के आचार्यो द्वारा अबीर श्रीफल और बेच लगाकर किया गया । सरस्वती वंदना के पश्चात ,विभाग समन्वयक दीपक सोनी ने प्रस्तावित भाषण प्रस्तुत किया गया ।

विभाग प्रचारक श्री रोशन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य शरीर मे 5 कोस होते है अन्नमय कोष, प्राणमय कोष, मनोमय कोष, आनन्द मयकोष, विज्ञानमय कोष को विकसित करने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा सर्वांगीण विकास की दृष्टि से खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं से इन कोसों का विकास होता है जो की सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा कालांश के माध्यम से भैया बहनों को सिखाया जाता है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री बुजसिया ने अपने उद्बोधन में कहा की विद्यालय के माध्यम से भैया बहनों का विकास खेल कूद बौद्धिक और संगीत के माध्यम से किया जाता है मैं सभी भैया बहनों को शुभकामनाएं प्रदान करता हूं ,अच्छा प्रदर्शन कर अपना नाम रोशन करें।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 11 विद्यालय से 115 भैया बहन और संरक्षक आचार्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे सभी प्रतियोगी भैया बहनों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें मुख्य रूप से बौद्धिक प्रतियोगिता में व्यक्तिगत गीत में कामया चंद्राकर दुर्ग प्रथम, तान्या कठौतिया द्वीतीय नया खुर्सीपार, निबंध प्रतियोगिता में मोनिका साहू जामुल प्रथम, लंकी नेहरू नगर द्वितीय, चित्रकला प्रतियोगिता में नीलम निषाद दुर्ग प्रथम, रिया सिंहा खुर्सीपार द्वितीय, रंगोली प्रतियोगिता में दिव्या गोवर्धन नेहरू नगर प्रथम, मुस्कान साहू कैलाश नगर द्वितीय, एकल भजन में याचिका दुबे क दुर्ग प्रथम, कविता साहू कैलाश नगर द्वितीय, कथा कथन में जानवी लहरे कैलाश नगर प्रथम, एकल अभिनय में पल्लवी साहू दुर्ग प्रथम, वैदिक गणित प्रश्न मंच में भागवत, दीपक, इशांत यादव खुर्सीपार प्रथम और पूर्वक, ऐश्वर्या, भूमि पटेल दुर्ग द्वितीय, विज्ञान प्रश्न मंच में राजवीर, सोनी, डाली कोसले डोमेन खुर्सीपार प्रथम, सौरव यादव, आरोही कुमारी, चंचल साहू भिलाई 3 द्वितीय, विज्ञान प्रादर्श में सोनी कैलाश नगर प्रथम, विज्ञान प्रादर्स आपदा खुशबू यादव नेहरू नगर प्रथम, यातायात साधन में निखिल बमबोले नेहरू नगर प्रथम, आयुष सिंह कैलाश नगर द्वितीय, नवाचार सार्थक दुबे दुर्ग प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

इसी प्रकार खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ केनिका बटरेल प्रथम, भीमेश्वरी कुम्हारी, 100 मीटर दौड़ भैया मोहन भिलाई तीन, प्रथम कुलेश्वर जामुल द्वितीय, 200 मीटर दौड़ बहन अंजलि साहू बतरेल प्रथम, नव्या बिनिया कैलाश नगर द्वितीय, 200 मीटर दौड़ भैया में जिकेश निषाद जामुल प्रथम, रूबल बतरेल द्वितीय, 400 मीटर दौड़ भैया आशीष राय कुम्हारी प्रथम, कामेश्वर बटरेल द्वितीय, 400 मीटर दौड़ बहन दिक्षा यादव नेहरू नगर प्रथम, योगिता बटरेल द्वितीय, रिले रेस में मिथिलेश, रूबल, कामेश्वर, तरुण बटरेल प्रथम, रिले रेस देवाशु, आशीष, अभिषेक कुम्हारी द्वितीय,रिले रेस योगिता, चांदनी, अंजलि केमिका बटरेल प्रथम, कीर्ति, नव्या, तृषा, खुशी कैलाश नगर द्वितीय

, ऊंची कूद बहन नव्या कैलाश नगर प्रथम, दीक्षा यादव नेहरू नगर द्वितीय, मित्र ठाकुर नेहरू नगर प्रथम, मानसू साहू कैलाश नगर द्वितीय, लंबी कूद मानसून कैलाश नगर प्रथम, आशीष राय कुम्हारी द्वितीय, बहन खुशी राजभर कैलाश नगर प्रथम, भीमेश्वरी साहू कुम्हारी द्वितीय, गोला फेक खुशी राजभर, कैलाश नगर प्रथम, विशाखा जामुल द्वितीय, भैया विवेक मांडवी जामुल प्रथम, साहिल उमरी नेहरू नगर द्वितीय, फुगड़ी नैना यादव जामुल, प्रथम नव्या कैलाश नगर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार समूह खेल में कबड्डी भैया बटरेल प्रथम, जामुल द्वितीय, खो खो में जामुल प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

कार्यक्रम के द्वितीय – समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में नीलेश शर्मा जिला प्रतिनिधि जिला दुर्ग शंभू शाह सक्रिय सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर कैलाश नगर और दीपक विभाग समन्वयक के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में संबोधित करते हुए कहा कि खेल और बौद्धिक प्रतियोगिता के माध्यम से भैया बहनों का सर्वांगीण विकास हमारे विद्यालयों में किया जाता है और जिससे भैया बहन मेधावी होते हैं, जैसा एक छोटा सा सारगर्भित उद्बोधन प्रदान कर भैया बहनों को उत्साहवर्धन किया । तत्पश्चात प्रतियोगिता में जीते हुए भैया बहनों को पुरस्कार प्रदान किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular