Saturday, April 19, 2025
41.4 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
Homeक्राइमकवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में हुए आगजनी के मामले में 160...

कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में हुए आगजनी के मामले में 160 लोगों के खिलाफ एफआईआर किया गया दर्ज ।

कवर्धा। कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में हुए आगजनी के मामले में 160 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। ग्रामीणों के खिलाफ पांच अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस अभी भी आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। 

उल्लेखनीय है कि, लोहारीडीह गांव में एक युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक को हत्या का आरोपी मानकर उसके घर को आग के हवाले कर दिया। आगजनी के बाद घर से एक लाश भी बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस ने रेंगाखार थाने में 160 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पांच मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश है। जिले के आला अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात है।

एसपी को भी बंधक बनाने की कोशिश 

देर शाम जब पुलिस को आगजनी की जानकारी मिली तो एसपी अभिषेक पल्लव पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। वहां पर ग्रामीणों ने पुलिस को गांव के अंदर आने से रोकने की कोशिश की और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद हालात काबू में  किया गया।

:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular