दुर्ग जिला इकाई संघ के अध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ लगातार अपने मूल मांग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और आगे बढ़ते हुए बहुप्रतीक्षित मांग के प्रति संवेदनशील है।

दुर्ग जिला एक दिवसीय प्रवास पर आए भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से अपनी एक सूत्री मांग छत्तीसगढ़ स्कूली पाठ्यक्रम में शारीरिक शिक्षा को एक अनिवार्य विषय बने और व्यायाम शिक्षक को व्याख्याता शारीरिक शिक्षा बनाने हेतु सार्थक चर्चा हुई । माननीय महोदय द्वारा संघ को अशावत किया कि आपकी मांग जायज है और वर्तमान परीस्थिति अनुसार आवश्यक है। इसे हम मुख्यमंत्री जी को पूर्ण रूप से चर्चा करेंगे। आपके पत्र को छत्तीसगढ़ शासन तक जरूर पहुंचाएंगे। इस सार्थक चर्चा पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश देवांगन, महासचिव पीतांबर पटेल, दुर्ग जिला इकाई के अध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

