Friday, April 4, 2025
30.8 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeप्रदेशभारतीय लेखांकन मानक का उद्देश्य वित्तीय रिपोर्टिंग को बेहतर बनाना

भारतीय लेखांकन मानक का उद्देश्य वित्तीय रिपोर्टिंग को बेहतर बनाना

सी. जी. प्रतिमान न्यूज:

जामुल /डॉक्टर मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल के वाणिज्य विभाग द्वारा 19 एवं 20 सितम्बर को बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ‘भारतीय लेखांकन मानक’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार का उद्देश्य था कि छात्र-छात्राएं उनके पाठ्यक्रम में शामिल विभिन्न लेखांकन मानकों से अवगत होकर उसके महत्व को समझेंl लेखांकन मानक का मुख्य उद्देश्य वित्तीय रिपोर्टिंग के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना हैl
यह विभिन्न संस्थाओं द्वारा समान लेनदेन के तरीके में एकरूपता को भी बढ़ावा देता हैl सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर हरीश कुमार कश्यप सहायक प्राध्यापक कल्याण पीजी महाविद्यालय भिलाई तथा डॉक्टर गौरव शर्मा सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय पाटन थे।
डॉ हरीश कुमार कश्यप ने लेखांकन मानक के महत्व पर प्रकाश डाला एवं पेपर प्रस्तुतीकरण के कौशल को और विकसित करने हेतु सुझाव दिए। डॉक्टर गौरव शर्मा ने विभिन्न लेखांकन मानकों के उद्देश्य, माप एवं प्रस्तुतीकरण को समझाया।
पेपर प्रस्तुतीकरण में प्रथम स्थान कु नीलम ठाकुर, द्वितीय स्थान कु नीतू निषाद एवं तृतीय स्थान कुमारी अंजू वर्मा तथा दुमेश देवांगन ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में अपने विषय पर इसी तरह निरंतर ज्ञान में वृद्धि करने का सुझाव दिया।
वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर शशि कश्यप ने बताया कि सेमिनार में विद्यार्थियों द्वारा पत्र प्रस्तुतीकरण हेतु बहुत मेहनत की गई।
पुस्तक में इस विषय पर पर्याप्त सामग्री उपलब्ध न होने के कारण अन्य स्रोतों की मदद ली गई तथा पेपर प्रस्तुत किया गया।
डॉक्टर रमेश कुमार मेश्राम ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular