जामुल/ विधि के विधान के आगे नतमस्तक होकर अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे ज्येष्ठ पुत्र श्री अजय कुमार यादव का आकस्मिक निधन 20 सितम्बर शुक्रवार को हो गया है। जिसका दशगात्र कार्यक्रम 29 सितम्बर रविवार को यादव निवास कचान्दुर में रखा गया है।
अतः इस दुख की घड़ी में आप सपरिवार उपस्थित हो कर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
विनित :- पन्ना लाल यादव – पत्रकार
निवास : ग्राम कचान्दुर (जेवरा-सिरसा)

