Tuesday, May 13, 2025
35.8 C
Delhi
Tuesday, May 13, 2025
spot_img
Homeक्राइमछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में पुरानी रंजिश के चलते...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में देर रात हो गया गैंगवार।

रायपुर 19 अक्टूबर /छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में देर रात गैंगवार हो गया। गैंगवार में जमकर लाठी, डंडे और धारदार हथियार चले। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौदहापारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के मौदहापारा तालाब पार इलाके में देर रात दो गुटों में गैंगवार हो गया।
पुरानी रंजिश के चलते गैंगवार हुई है। इस झड़प में लाठी, डंडे और धारदार हथियार चलाए गए। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने साधारण धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन झड़प में शामिल सभी आरोपी मौके पर से फरार हो गए और फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश जारी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस वारदात की पूरी तस्वीर देखने की कोशिश कर रही है। जिससे कि आरोपियों की शिनाख्ती कर उन्हें पकड़ा जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular