Sunday, April 6, 2025
29.2 C
Delhi
Sunday, April 6, 2025
spot_img
HomeBlogराजहरा खदान समूह के अंतर्गत दल्ली मैकेनिकल माइंस के सिविल विभाग के...

राजहरा खदान समूह के अंतर्गत दल्ली मैकेनिकल माइंस के सिविल विभाग के अंतर्गत (मास्टर टेकनीशियन) के पद पर कार्यरत रविंद्र कुमार यदु अपना सेवा काल पूर्ण कर सेवानिवृत होने पर लंबे समय तक बीएसपी में सेवा देने के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को सम्मान देने के लिए यादव समाज द्वारा सम्मान समारोह किया गया आयोजन ।

राजहरा खदान समूह के अंतर्गत दल्ली मैकेनिकल माइंस के सिविल विभाग के अंतर्गत (मास्टर टेकनीशियन) के पद पर कार्यरत रविन्द्र कुमार यदु अपना सेवा काल पूर्ण कर सेवानिवृत होने पर लंबे समय तक बीएसपी में सेवा देने के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को सम्मान देने के लिए यादव समाज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

दल्ली राजहरा / भगवान राधे कृष्ण के जयकारे से कार्य क्रम प्रारंभ हुआ l समाज के वरिष्ठ  जगमोहंन यादव एवम श्रीमती रेखा यादव द्वारा रविंद्र यदु व उनके धर्मपत्नि श्रीमती श्यामा यदु का पुष्प हार व गुलाल से स्वागत किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने फूल गुलाल से स्वागत करते हुए सम्मान (बिदाई ) स्मृति भेट कर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की गई किया l

उक्त कार्य क्रम मे मुख्य रूप से अरुण यादव, संदीप यादव, राहुल यादव, भावेंद यदु तुकाराम यदु, जैनारायन यादव, श्रीमती मीना यादव ,श्रीमती रेखा (अरुण) यादव, श्रीमती तरुणा यदु, श्रीमती नारायणी यादव, श्रीमती आरती यादव, श्रीमती नितु यादव, श्रीमती स्वर्णा यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे, श्रीमती श्यामा यदु व रविंद्र यदु ने आभार प्रकट किया, कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार यादव ने किया तथा राधे राधे के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular