Sunday, April 20, 2025
37.3 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
spot_img
Homeक्राइमदुर्ग जिले के खुर्सीपार क्षेत्र में एक बच्चे के अपहरण की कोशिश...

दुर्ग जिले के खुर्सीपार क्षेत्र में एक बच्चे के अपहरण की कोशिश करने का मामला आया है सामने । साधू के भेष में पहुंचे दो लोगों ने बच्चे को बहला फुसलाकर ले जाने की कोशिश ।

भिलाई । दुर्ग जिले के खुर्सीपार क्षेत्र में एक बच्चे के अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है। गुरुवार की सुबह खुर्सीपार गणेश मंदिर के पास साधू के भेष में पहुंचे दो लोगों ने बच्चे को बहला फुसलाकर ले जाने की कोशिश की। हालांकि बच्चे की सूझबूझ के कारण वे सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बाबा के भेष में भगवा वस्त्र पहने दो लोग ने खुर्सीपार के गणेश मंदिर के पास सड़क से गुजर रहे करीब 10 साल के बच्चे को बिस्किट का लालच दे रहे थे।

बच्चे ने बिस्किट लेने से मना किया तो दोनों उसे बोरे में भरने का प्रयास करने लगे, जिससे बच्चा चिल्लाने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट््ठा हो गए। जिसके बाद बाबा भेषधारी दोनों वहां से भाग गए। तत्काल लोगों ने इसकी सूचना खुर्सीपार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही देर में दोनों बाबाओं को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि जब वे बच्चे को बहलाने में लगे थे तो कुछ लोगों की नजर इन दोनों पर पड़ गई। जिसके बाद जल्दबाजी में लोगों ने पुलिस को को इस मामले की जानकारी दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी हंगामे के बीच दोनों बाबाओं को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular