Friday, April 18, 2025
31.7 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
Homeक्राइमकवर्धा पुलिस द्वारा कुल 245.105 किलो ग्राम गांजा किया...

कवर्धा पुलिस द्वारा कुल 245.105 किलो ग्राम गांजा किया गया जप्त।

पुलिस द्वारा कुल 245.105 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया
-जप्त गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 61,27,625/- रू.
-घटना में प्रयुक्त टाटा 1109 वाहन एवं दो नग एन्ड्रायड मोबाइल फोन एवं नगद राषि 1020/- रु. कुल कीमत 10,21,020 रु. भी मामले में जप्त।

कवर्धा । राज्य शासन की मंशा के अनुरूपए जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बोड़ला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नशे के विरुध्द सघन तलासी अभियान के तहत अवैध गांजा परिवहन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से कुल 245.105 किलोग्राम गांजा जप्त हुआ है जिसकी बाजार कीमत करीबन 61,27,625/- रूपये है।
नाम आरोपी

  1. बबलू सिंह पिता त्रिभुवन सिंह चौहान उर्म 35 साल साकिन वार्ड नम्बर 39 भगवानपुर पोस्टण् कंधईपुर थाना बाबूगंज जिला सुल्तानपुर उ.प्र.
  2. शिवकुमार पिता मनबोधन लोधी उम्र 28 साल साकिन थाना सरेनी तह लालगंज जिला रायबरेली उप्र
    घटना का विवरण
    पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मादक पदार्थों एवं नशे के कारोबार पर सख्त कदम उठाने के तहत जिले भर में पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक व्यासनारायण चुरेन्द्र द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी कि दिनांक 24.10.24 को थाना कुकदुर पुलिस को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई की वाहन क्रण् वाहन टाटा 1109 वाहन में शकर कंद की बोरीयों के नीचे काफाी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुये पंडरिया से बजाग मुख्य मार्ग से जा रहे है की सूचना पर से हमराह स्टाफ के थाना कुकदुर के सामने मेन रोड़ पर समक्ष गवाहो को साथ लेकर नाकाबंदी कर उपरोक्त वाहन को रूकवा कर विधिवत कार्यवाही किया जा रहा है। आरोपीगण से पुछताछ में आरोपी वाहन चालक बबलू सिंह पिता त्रिभुवन सिंह चौहान उम्र 35 साल साकिन वार्ड नम्बर 39 भगवानपुर पोस्ट कंधईपुर थाना बाबूगंज जिला सुल्तानपुर उप्र एवं षिवकुमार पिता मनबोधन लोधी उम्र 28 साल साकिन व थाना सरेनी तहलालगंज जिला रायबरेली उप्र जो कि बताये की ईलाहाबाद से टमाटर लोड कर सिमली गुढ़ा उडिसा लेकर गये और बिक्री किये एवं बजार मंडी से शकर कंद की खरीदी बाद सिमली गुढ़ा उडिसा से बिचौलिया के द्वारा से संपर्क होने पर से एवं अवैध धन लाभ अर्जित करने के नियत से अवैध रूप से 08 नग जुट की बोरीयों में मादक पदार्थ गांजा खरीदी कर सिमली गुढ़ा उडिसा से परिवहन करते हुये फैजाबाद उप्र ले जा रहे थे। मुखबीर सूचना पर थाना कुकदुर पुलिस के द्वारा मौका पर थाना के सामने घेरा बंदी कर पुलिस थाना कुकदुर के मुख्य मार्ग पर थाना कुकदुर पुलिस द्वारा आरोपीगणों को पुलिस हिरासत में लिया जाकर धारा 20 ख एनडीपीएसएक्ट अतंर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।
    पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कार्यवाही करने वाली थाना कुकदुर की टीम को नगद ईनाम की घोषणा की गई है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular