Wednesday, April 30, 2025
30.6 C
Delhi
Wednesday, April 30, 2025
spot_img
Homeक्राइमरायपुर-बिलासपुर नेशनव हाईवे पर एक बड़े सड़क हादसे की खबर ।

रायपुर-बिलासपुर नेशनव हाईवे पर एक बड़े सड़क हादसे की खबर ।

सी. जी. प्रतिमान न्यूज :

मुंगेली। रायपुर-बिलासपुर नेशनव हाईवे पर एक बड़े सड़क हादसे की खबर मिली है। पता चला है कि, बोलेरो वाहन का टायर फटने से बड़ी दुर्घटना घट गई।

इस हादसे में बोलेरो में सवार 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव भेजा गया है। मृतक बलौदाबाजार जिले के हिरमी के रहने वाले बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि, बोलेरो सवार बिलासपुर जा रहे थे। सरगांव थाना क्षेत्र के किरना गांव के पास यह हादसा हुआ है।

यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 यात्रियों की हालत गंभीर

वहीं, बालोद जिले के डौंडीलोहारा नगर में यात्रियों से भरी बस पलट गई है। डौंडीलोहारा नगर में लोहे की रेलिंग से टकराते हुए बस 5 फ़ीट नीचे पलट गई। इस हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। 12 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। कंडक्टर को भी गंभीर चोट आई है।

प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, चालक फरार

मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है। हादसे के वक्त मुस्कान कंपनी की है बस दुर्ग से डौंडीलोहारा की ओर आ रही थी। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्रान्तर्गत की घटना। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस की टीम पहुँच गई है। हादसे की वजह बस चालक की लापरवाही को माना जा रहा है। हादसे के बाद से ही बस चालक मौके से फरार हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular