
जामुल / रविवार 10 नवम्बर को नगर पालिका जामुल वार्ड 10 में त्रंबकेश्वर मंदिर परिषर में आंवला नवमी महापर्व वार्ड पार्षद रामप्यारी वर्मा के नेतृत्व में आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड की महिलाएं ने आंवला पेड़ के पूजा की एवं खीर बनाकर आयोजक महिलाएं द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।

वार्ड पार्षद रामप्यारी वर्मा एवं इंद्राणी पांडेय, रज्जू यादव, पुजा यादव मीनाक्षी वर्मा ,शोभा ,मन्ना ,रूपा यादव , सुनीति निषाद ,प्रियंका सारथी सीता साहू, सुनीति सारथी, पिंकी यादव ,लक्ष्मी साहू ,रामेश्वरी साहू , सुनीति, डेरहिन निषाद , मीना साहू , ममता यादव, भुनेश्वरी कौशल राजेश्वरी फुलवारी यादव, सविता साहू, कुमारी निषाद , ज्योति निर्मल एवं वार्ड के नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

