प्रत्येक बुधवार को एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर व निःशुल्क दवाई वितरण
एसीसी मंगल भवन जामुल में…..
हर बुधवार को एक दिवसीय निः शुल्क चिकित्सा शिविर एसीसी लिमिटेड जामुल सीमेन्ट कम्पनी “अदानी फाँऊडेसन जामुल” के तत्वाधान में एसीसी जामुल मंगल भवन में संध्या 4 बजे से संध्या 6 बजे तक लगया जायेगा।
व जरुरत के अनुसार दवाईयाँ भी निः शुल्क दिया जायेगा ।
एसीसी जामुल सीमेन्ट वर्कस “अदानी” के सी एस आर प्रमुख देवव्रत सरकार ने आम नागरिकों से अनुरोध है कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में भाग लेकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर अवश्य लाभ ले।