सी. जी. प्रतिमान न्यूज :
भिलाई :13 नवम्बर / ग्राम पंचायत बोडेगाव विकास खण्ड दुर्ग में मंगलवार को विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में 29.50 लाख रुपए का विभिन्न मुलभुत विकास कार्यो का भूमि पूजन एवं 36 लाख रुपए लागत का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार , विधायक प्रतिनिधि सतिश साहू, जनपद विधायक प्रतिनिधि प्रेमसागर चतुर्वेदी , संसद प्रतिनिधि प्रेमलाल नायक, ग्राम पंचायत बोड़ेगाँव सरपंच सुश्री प्रतिभा देवांगन, जेवरा सिरसा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव, महामंत्री मिथिलेश , कश्यप भीष्म मढ़रिया , अश्विनी टंडन, अग्रलाल जोशी – रिटायर जज, सरपंच रवेलीडीह सुनीता दुबे, बी एल एल कुर्रे, डॉक्टर पर्वती कुर्रे सहित स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्राम के मुलभूत विकास कार्य
5 लाख रुपए लागत का सतनाम पारा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण ।
12 लाख रुपए लागत की शासकीय मिडिल स्कूल अहाता निर्माण का लोकार्पण ।
7 लाख रुपए लागत की महामाया मंदिर में चेकर टाईल्स लगाने के कार्य का लोकार्पण ।
.शासकीय उचित मूल्य की दुकान भवन निर्माण 12 लाख रुपए का लोकार्पण किये।
और कृष्ण मंदिर के पास 10 लाख रुपए का सामुदायिक भवन निर्माण हेतु एवं साप्ताहिक हाट बाजार में 19.50 लाख रुपए का सेड निर्माण हेतु भूमिपूजन किये।

मुख्य अतिथि विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार आने पर महतारी वंदन योजना में 1 हजार रुपए देने का वादा किया था जो हम माता बहनों को 1 हजार रुपये दे रहे हैं ।
पूर्व वर्ती कांग्रेस सरकार में केंद्र सरकार से गरीब के लिए मकान बनाने के लिए आवास का पैसा आया था वह पैसा वापस चला गया।

भाजपा ने वादा किया था कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर हर गरीबों को पक्के मकान बना कर देंगे और 18 लाख के लगभग हमारी सरकार आते ही आवास का काम चालू हो गया है और उनकी राशि भी हितग्राहियों को मिलना शुरु हो गया है।

इसी तरह भाजपा ने किसानों से वादा किया था कि पूर्व का उनका बचा हुआ 2 साल का धान का बोनस को देंगे हम सरकार में आते ही किसानों को दिये।
ग्राम पंचायत की अन्य मांग
ग्राम पंचायत बोड़ेगांव सरपंच सुश्री प्रतिभा देवांगन द्वारा विधायक से सीसी रोड के लिए लगभग 10 लाख रुपये की मांग किया जो विधायक श्री कोर्सेवाड़ा द्वारा घासीया निषाद के घर से गौतम जैन के गोदाम स्थल तक सीसी रोड बनाने के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा किया।