25 मई शनिवार।
धन्नु राम पटेल का निधन
ग्राम कचान्दुर निवासी धन्नुराम पटेल उम्र 58 वर्षीय पिता स्व० पंचुराम पटेल का शनिवार 25 मई को सबेरे आकस्मिक निधन हो गया , जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को कचान्दुर के स्थानीय मुक्ति धाम में किया गया।
वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये।
वे श्रीमती गीता पटेल के पति व योगेश पटेल ( पुत्र) के पिता थे।
उनके आकस्मिक निधन पर प्रमुख रुप से मरार पटेल समाज , ग्राम पंचायत कचान्दुर सरपंच, उपसरपंच एवं पंच गण के अलावा ग्राम के सभी समाज के गणमान्य गण आदि उनके अंतिम संस्कार में उपस्थिति होकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में सहने के लिए ढाढस बधाये ।
शत् शत् नमन् विनम्र श्रद्धांजलि
संपादक - पन्ना लाल यादव
सी जी प्रतिमान न्यूज
मो०930283295