Saturday, April 5, 2025
37.5 C
Delhi
Saturday, April 5, 2025
spot_img
Homeज़रा हटकेदुर्ग ब्लाक के ग्राम नगपुरा में शराब दुकान खोलने की मांग...

दुर्ग ब्लाक के ग्राम नगपुरा में शराब दुकान खोलने की मांग को लेकर मिले जन दर्शन में आवेदन , स्वयं कलेक्टर को भी कर दिया हैरान !

-आवेदनकर्ता ने शराब दुकान खोलने के पीछे दिए कई गंभीर तर्क
दुर्ग 25 नवम्बर / 
माह के प्रत्येक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन में आज प्रशासन को एक दिलचस्प आवेदन मिला। अभी तक शराब दुकानें बंद कराने या उसके खिलाफ में आवेदन मिलते रहे है, लेकिन आज ग्राम नगपुरा में शराब दुकान खोलने की मांग को लेकर मिले आवेदन ने स्वयं कलेक्टर को भी हैरान कर दिया। आवेदनकर्ता द्वारा ग्राम में शराब दुकान खोलने को लेकर अपनी मांगो में कई गंभीर तर्क भी दिए गए है। लिहाजा कलेक्टर द्वारा मांग पर आवेदनकर्ता को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया है। जनदर्शन में यह आवेदन ग्राम नगपुरा के पूर्व पंच बलराम कौशिक द्वारा दिया गया है। शराब दुकान ग्राम में खोलने को लेकर उनका तर्क था कि ग्राम नगपुरा से शराब दुकान 20 किमी. दूर है। जिसका फायदा शराब कोचिए उठा रहे है और ग्राम में अवैध शराब धड़ल्ले खपा रहे है। जिससे ग्राम का माहौल बिगड़ रहा है।

अवैध शराब बिक्री से शासन को राजस्व की बड़ी क्षति हो रही है। ग्राम नगपुरा में शराब दुकान खुलने से शासन को राजस्व का लाभ मिलेगा और ग्राम के व्यापार व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। साथ ही अवैध शराब की बिक्री पर विराम लगेगा। ग्राम नगपुरा के पूर्व पंच बलराम कौशिक के इस पहल को ग्राम के लोगों का भी समर्थन है। जिसके चलते जनदर्शन में श्री कौशिक के साथ ग्राम के नीलकंठ धनकर, हुजीत साहू, दिनेश पाण्डेय, दिलीप यादव के अलावा अन्य ग्रामीण भी पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular