ब्रेकींग न्यूज
हत्या या दुर्घटना
बलाराजू राव राजीवनगर जामुल निवासी ,जामुल एसीसी सीमेन्ट कम्पनी अदानी में कार्यरत पावर प्लांट विभाग इंचार्ज थे।
जिसका सोमवार 3 जून सबेरे एसीसी सीमेन्ट कम्पनी जामुल के अंदर खुन से सनी लाश मिली।
जामुल पुलिस घटना स्थल पहुँच कर जाँच कर रही है।
मृतक बलाराजू राव सुबह 8 बजे जनरल सिप्ट ड्यूटी के लिए अपने घर से निकला । कुछ ही घंटे बाद एसीसी सीमेन्ट कम्पनी के पावर प्लांट विभाग जहाँ ये कार्यरत थे, उसी साईड में इसकी लहु लुहान लाश मिली ।