Saturday, April 12, 2025
33.6 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
spot_img
HomeBlogप्रगतिशील सीमेन्ट श्रमिक संघ अपनी समस्याओं से एसीसी सीमेन्ट लिमिटेड जामुल "अदानी"...

प्रगतिशील सीमेन्ट श्रमिक संघ अपनी समस्याओं से एसीसी सीमेन्ट लिमिटेड जामुल “अदानी” के जवाबदार मैनेजमेंट के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान दे नहीं रहे हैं ……. युनियन को बड़े आंदोलन करने के लिए प्रबंधक द्वारा बाध्य किया जा रहा है।

सी0जी0प्रतिमान न्यूज :

दुर्ग: जामुल / प्रगतिशील सीमेंट श्रमिक संघ जामुल अध्यक्ष भुवन साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ए सी सी सीमेन्ट लिमिटेड जामुल “अदानी” के प्रबंधक द्वारा श्रमिक हितो में एग्रीमेंट के प्रति कोई रुचि नहीं ले रहे और न ही बकाया ग्रेजवेटी और ओवर टाइम का पैसा नहीं दिया जा रहा है ए फार के नाम पर श्रमिकों की स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं ए सी सी गोल्ड सीमेंट के नाम पर श्रमिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है श्रमिकों ने उनको अनेकों बार निवेदन किए हैं लेकिन अपनी अड़ियल नीति अपनाए हुए हैं पहले से ही दोनों पक्ष आपस में बैठ कर समझौता करते आ रहे हैं , पूर्व का समझौता दिनांक 9 नवम्बर 24 को समाप्त हो चुका है।

नये समझौते के लिए आना कानी कर रहे हैं इस लिए श्रमिक सांथी नारा के माध्यम से दिनांक 13 दिसम्बर 24 से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तथा आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए मोहल्ले मोहल्ले में भी बैठक लेना शुरू किर दिये हैं । अपनी मांगों की प्रति सभी विभागीय एवं जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित में पत्र दे चुके हैं।


जिम्मेदार अधिकारी गण मजदूरों के मांग व समझौता को कराने के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं , इस लिए अब एक ही रास्ता बचता है कि करो या मरो के रास्ते चल कर आंदोलन को बढ़ाना होगा, जो कामरेड शंकर गुहा नियोगी ने हमें बताया है। जनता के बीच जाकर स्थानीय जनता को अपनी समस्या के प्रति अवगत कराना तथा मजदूर किसान छात्र नौजवान सभी का समर्थन लेकर विरोध प्रदर्शन करना।


प्रगतिशील सीमेन्ट श्रमिक संघ अपनी समस्याओं से जवाबदार मैनेजमेंट और अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं फिर भी कर्मचारियों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब युनियन को बड़े आंदोलन करने के लिए प्रबंधन द्वारा बाध्य किया जा रहा है।

समय रहते नया समझौता और कर्मचारियों का पूर्व बकाया राशि समय रहते नहीं दिया गया तो युनियन अपनी अधिकारों के प्रति आंदोलन करेंगे बाध्य होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular