जामुल 24 दिसम्बर / नगर पालिका जामुल क्षेत्र में मुलभुत विकास कार्यों की कड़ी में कई विकास कार्य प्रगति के साथ साथ 24 दिसम्बर मंगलवार को कई विकास कार्यों का भूमिपूजन नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने श्री फल तोड़कर लगभग 95 लाख रूपये के लागत से होने वाले कार्यों का शुभारम्भ किये ।
नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि हमारे जामुल के जनता के अपेक्षा अनुरूप एवं हमारे सभी जनप्रतिनिधियों के मांग अनुसार सभी कार्य कराये जा रहे है जो शीघ्र ही धरातल पर दिखेगा जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा ।

नपा अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि डेरहा लकड़ी टाल मोड़ से संतोषी चौक तक का डामरीकरण संधारण कार्य 14 लाख रूपये, वार्ड 10 में शिव मंदिर से हनुमान मंदिर तक डामरीकरण कार्य, 11.24 लाख रूपये भारत पब्लिक स्कूल में चौक तक डामरीकरण कार्य, 16.38 लाख इंडियन पब्लिक स्कूल से आजाद चौक तक डामरीकरण संधारण कार्य, 7 लाख संतोषी चौक से पुरैना तालाब तक डामरीकरण मरम्मत कार्य, 9.40 लाख रूपये के लागत से कई मुलभूत कार्य प्रारंभ किया गया है ।

इसके साथ ही वार्ड क्र. 2, 6, 10, 15, 16 नहर किनारे ब्रिक लाइनिंग एवं प्लांटेशन कार्य 17.50 लाख रूपये एवं वार्ड 20 में आंगनबाड़ी से हनुमान मंदिर तक पाथवे निर्माण कार्य 19.18 लाख रूपये के लागत से कार्य किया जायेगा ।
आज इन सभी कार्यों को प्रारंभ किया गया है ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नपा उपाध्यक्ष सुनिता चन्नेवार, पी.आई.सी. प्रभारीगण रामदुलार साहू, चुम्मन वर्मा, पार्षदगण दीपक गुप्ता, रामप्यारी वर्मा वरिष्ठगण तुलाराम टंडन, एवं ओम ओबेराय आदि सहित नगर के नागरिक गण उपस्थित थे ।

