सुविचार
इतने मजबूत बनिए कि आप किसी भी
परिस्थिति का रुख मोड़ सकें और
इतने लचीले बनिए कि जरूरत पड़ने पर
किसी भी परिस्थिति के अनुसार ढल जाइए।
अपने विचारों को सावधानीपूर्वक चुनिए,
क्योंकि विचार ही आपका भविष्य तय करते हैं।
अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए लेकिन
अपनी कमियाँ कभी भी खुद से मत छिपाइए,
खुद की कमियां खुद से छिपाने का मतलब
होता है खुद को खुद से बर्बाद करना।।
चुनौती भरी परिस्थितियां कभी-कभी
असंभव को संभव बनाने के
लिए मजबूर कर देती हैं।।