सी. जी. प्रतिमान न्यूज :
जामुल 21 मार्च 2025 / डॉ. मनराखनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल, भिलाई ने छात्रों के हित के लिए निम्नलिखित के साथ तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए-
जिसमें पहले समझौते का उद्देश्य छात्रों में ज्ञान, परियोजनाऔर कौशल विकास कार्यक्रमों की उन्नति, कम्पनियों ,प्रयोगशालाओं ,कार्यशालाओं और औद्योगिक स्थलों का दौरा करने शिक्षण और प्रशिक्षण पद्धति में मूल्यांकन इनपुट जोड़ने के लिए सहयोग को बढ़ावा देना है ताकि छात्र औद्योगिक प्लेसमेंट के लिए सक्षम हो सके। इसके लिए
पहला समझौता : सिद्धाचलम प्रयोगशाला, रिंग रोड नंबर 2, बिरगांव, रायपुर 11 फरवरी 2025 को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर. एस. सिंह और प्रयोगशाला की प्रमुख अन्वेषक डॉ. भावना जैन की उपस्थिति में किया गया।

व दुसरा समझौता : एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर, रसमडा़ दुर्ग 5 मार्च 2025 को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर. एस. सिंह, वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शशि कश्यप और यांत्रिक प्रबंधक एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर अभिनव दास की उपस्थिति में किया गया । समझौते का उद्देश्य कौशल विकास, अकादमिक आदान-प्रदान, अनुसंधान और परामर्श को बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों के बीच एक सहयोगी संबंध स्थापित करना है। इस सहयोग का उद्देश्य उद्योग और शिक्षा के बीच की खाई को पाटना, आपसी समझ और विकास को बढ़ावा देना, सहयोगी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए पुस्तकालय, प्रयोगशाला और अन्य सुविधाओं जैसे शैक्षणिक संसाधनों को साझा करना है।

एवं तीसरा समझौता : जन सेवक समिति (एनजीओ) सेक्टर-4, भिलाई, दुर्ग, सी जी 12 फरवरी 2025 को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. एस. सिंह, वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रचना चौधरी और जनसेवक समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह की उपस्थिति में किया गया । इस समझौते का उद्देश्य मशरूम की खेती / मशरूम स्पॉन उत्पादन पर उद्यमशीलता प्रशिक्षण, उच्च पोषण और औषधीय गुणों के साथ मशरूम उत्पादन के लिए परियोजना विकसित करने, अध्ययन दौरे, सेमिनारों के आयोजन, सम्मेलनों और मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण लेने के लिए सभी संकायों के छात्रों और आस पास के लोगों को प्रोत्साहित करना है।

