Sunday, May 18, 2025
40.8 C
Delhi
Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeBlogहिन्दु नववर्ष उत्सव समिति जेवरा परिक्षेत्र के द्वारा लगातार चौथे साल...

हिन्दु नववर्ष उत्सव समिति जेवरा परिक्षेत्र के द्वारा लगातार चौथे साल भी निकाला गया 300 सौ कलश के साथ भव्य शोभा यात्रा।

श्री रामजी के जय कारो से गूंज उठा जेवरा परिक्षेत्र :

भिलाई 30 मार्च / हिंदू नववर्ष उत्सव समिति जेवरा व ननकठी प्रखंड के तत्वाधान मे शनिवार 29 मार्च को लगातार चौथे साल श्री साजा राउत देवालय परिसर मे भव्य हिंदू नववर्ष मनाया गया।

इस आयोजन मे 300 सौ भव्य कलश यात्रा श्री राम दरबार की झांकिया खूब धूम धाम से बाजे गाजे के साथ साजा राउत परिसर से मुख्य मार्ग धमधा रोड से होते हुए जेवरा व सिरसा महावीर मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस श्री साजा राउत देवालय लाया गया जहां बहुंत बड़ी संख्या मे भक्तगण उपस्थित थे।

शोभा यात्रा आने के बाद सामुहिक रूप से श्री राम लला जी की आरती सम्पन्न हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर जेवरा सिरसा के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम दिया गया , तत्पश्चात खिचड़ी के रूप मे प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने किये लिए बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद व युवा साथियो का सहयोग माताओ का भरपुर स्नेह हिंदू नववर्ष की समिति को मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular