रमजान के पूरे महीनेभर बांटे गए है राशन किट
दुर्ग । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अय्यूब खान ने रमजान के पवित्र पूरे महीनेभर जरुरतमंदों को जरुरी खाद्य सामग्री बांटकर मानवसेवा की बड़ी मिशाल पेश की है। अय्यूब ने रमजान महीने के शुरुआत से ईद त्योहार के दिन तक दुर्ग-भिलाई के सभी धर्मों के जरूरतमंद लोगों के लिए मोहब्बत राशन का किट बनाया और उसका उत्साह के साथ वितरण किया है।

मोहब्बत के राशन किट में सेवई, शरबत, खजुर, शक्कर, चावल, नमक, आटा, तेल, चायपत्ती, गर्म मसाले आदि सामग्री शामिल है। कांग्रेस नेता अय्यूब खान ने बताया कि रमजान का महीना पवित्र होता है,इस महीने में किए गए नेक कार्य का फल सत्तर गुना मिलता है। इस नेक कार्य के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों के मदद करने का संदेश होता है। ईद का त्योहार खुशियों,एकता भाईचारा ,अमीर गरीब सबको एक करने का का संदेश देने वाला त्यौहार है। जिसमें यह कोशिश रहती है कि ईद के दिन कोई भी भूखा प्यासा ना रहे। ऐसे जरुरतमंदों के लिए यह मोहब्बत राशन किट मेरी छोटी सी कोशिश है। ईद पर जरुरतमंदो के चेहरों पर खुशियां देखने से मेरा जीवन सार्थक हो गया है

