दुर्ग 1 अप्रैल 2025/ जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग ने जिले के सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग , घमधा एवं पाटन को 1 अप्रैल 2025 को आदेश जारी कर कहा है कि जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्थानीय परीक्षा के समय में परिवर्तन किया गया है।

अतः स्थानीय परीक्षा के समय में आंशिक संशोधन करते हुए प्रातः 8 बजे से 11 बजे मध्य किया जाये ।
सिर्फ कक्षा 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर ही संपादित होगी।

