भिलाई 12 अप्रैल / श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चंद्राकर एवं श्रीमती गजरा बाई चंद्राकर निजी न्यास के परिवारिक सदस्य श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर, आमदी,सेक्टर 9 भिलाई में अपने कुलदेवता भगवान हनुमान की पूजा आरती के लिए एकत्रित हुए।

भगवान की प्रथम आरती दाऊ माधो प्रसाद चंद्राकर रिसामा औंधी चंद्राकर परिवार के सदस्यों ने प्रातःकाल 4 बजे की।

इस अवसर पर रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चंद्राकर एवं गजरा बाई चंद्राकर निजी न्यास के सचिव प्रताप चंद्राकर, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्राकर, न्यासी अभिजीत चंद्राकर, व्यवस्थापक नितिश चंद्राकर, चन्द्रिका दत्त चंद्राकर, बलदाऊ चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, योगी चंद्राकर, श्रीमती अंबिका चंद्राकर, उषा चंद्राकर, उर्वशी चंद्राकर, प्रमिला चंद्राकर, रमा चंद्राकर, सुषमा चंद्राकर, आराधना चंद्राकर, संगीता चंद्राकर, योगिता चंद्राकर, शचि चंद्राकर, दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, विधायक ललित चंद्राकर, अजय चंद्राकर, प्रकाश चंद्राकर अनुप्रास चंद्राकर, सागर चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थें।


