रायपुर 20 अप्रैल/ छत्तीसगढ़ में 20 IPS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। इसमें 5 IG, 1 DIG, 1 AIG समेत 9 जिलों के SP शामिल हैं। सरगुजा और राजनांदगांव रेंज के IG भी बदले गए हैं। इसमें दीपक झा को सरगुजा और अभिषेक शांडिल्य को राजनांदगांव रेंज का आईजी बनाया गया है।


गृह विभाग के आदेश के मुताबिक राजेश अग्रवाल को सरगुजा SP, विजय अग्रवाल दुर्ग एसपी, भावना गुप्ता बलौदाबाजार SP, सूरज सिंह धमतरी SP, लक्ष्य शर्मा खैरागढ़ एसपी, आंजनेय वार्ष्णेय सारंगढ़ और योगेश पटेल बालोद SP बनाए गए हैं। SR भगत गौरेला पेंड्रा SP और विजय पांडे को जांजगीर-चांपा का SP बनाया गया है।
दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला को सेनानी 5वीं वाहिनी छसबल जगदलपुर किये पदस्थ

इसके साथ ही डीजीपी की दौड़ में शामिल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पवन देव को छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा अजातशत्रु बहादुर सिंह को इंटेलिजेंस डीआईजी की कमान सौंपी गई है, जबकि ध्रुव गुप्ता को सीआईडी के आईजी की जिम्मेदारी दी गई है।
