धमधा/ जनपद पंचायत परिसर धमधा में सोमवार को सरपंचों की बैठक सम्पन्न हुआ। धमधा जनपद के सरपंचों ने जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कौशिक से मिलकर सरपंचों ने क्षेत्र की सस्याओं से अवगत कराया और मार्गदर्शन लिया।
इसके पश्चात धमधा ब्लाक के सरपंचों ने आवश्यक बैठक लेकर सरपंच संघ का गठन किए , जिसमें सरपंच संघ के पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें राहटादाह सरपंच मनीष राजपूत को सरपंच संघ धमधा ब्लाक अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुने गए।

सरपंच संघ के उपाध्यक्ष गौरव मढ़रिया सरपंच डोमा,हेमंत कुमार सरपंच पंचदेवरी,लोमेश साहू सरपंच गोता,लीकेश्वरी चंदेल हीरेतरा को बनाए गए। कोषाध्यक्ष भीखम साहू सरपंच नवागांव,महासचिव राहुल कुमार साहू सांकरा,मंत्री सीमा चुरेंद्र सरपंच कंडरका , केजिया ठाकुर सरपंच दारगांव , सरिता पटेल सरपंच खिलोरकला,नामेश्वरी पटेल सरपंच भाटाकोकडी ,पूनम रूपेंद्र दिल्लीवार सरपंच फुंडा, हेमिन समयलाल नेताम सरपंच मोहलई,हेमराम सिन्हा सरपंच आगार का मनोनित किया गया ।
सरपंच संघ के संरक्षक के पद पर सुखनंदन प्रसाद वर्मा सरपंच गाड़ाघाट को सर्व सम्मति से बनाया गया। संरक्षक श्री वर्मा ने ने बताया कि सरपंच संघ का समय-समय पर और भी विस्तार किया जाएगा एवं आगे चलकर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को व विकास कार्यों को संघ के माध्यम से क्रियान्वयन किया जाएगा।
सरपंच संघ ब्लाक धमधा के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को दुर्ग सांसद विजय बघेल, क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत अग्रवाल, डॉ जय सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग पवन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बधाई दिये है।
