सी.जी.प्रतिमान न्यूज:
जामुल / छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा प्रगतिशील सीमेंट श्रमिक संघ जामुल के बेनर तले आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर ए सी सी जामुल अडानी के मजदूरों ने आज सुबह 9 बजे बाइक रैली किया।
रैली जामुल से निकल कर राजीव नगर, हथखोज, ट्रांसपोर्ट नगर , अकलोरडीह, शिवपुरी, रावणभाठा, डेरहा लकड़ी टॉल , नंदनी रोड़ से बोगदा पुल होते हुए औद्योगिक क्षेत्र नियोगी चौक पर सभा में परिवर्तित हुई।
रैली में जमकर नारेबाजी किया गया। सांथ ही संगठन के अध्यक्ष भुवन साहू ने मजदूरों का फुलों से स्वागत किऐ जाने पर जामुल के सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर उपाध्याय का आभार व्यक्त किया ।

नारा में मुख्य रूप से मई दिवस अमर रहे, दुनियां के मजदूर एक हो, मजदूर विरोधी चार श्रम कोड बिल वापस लो, ए सी सी के मजदूरों का सम्मानजक समझौता सीमेंट वेज बोर्ड के तहत करना होगा, सभी उद्योगों में जीने लायक वेतन 30 हजार रूपये दिया जाए, 8 घंटे की कार्य पाली किया जाए, अडानी और मोदी का साठ गांठ नहीं चलेगा, खनिज संसाधनों की लूट के लिए बस्तर ,हसदेव को उजाड़ना बंद करो, लोकतांत्रिक देश में धार्मिक उन्माद फैलाना बंद करो।

इसी कड़ी में आज सुबह 6 बजे नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन के मजदूरों ने पवार हाउस में नारा बाजी और श्रद्धांजलि दिया उन्होंने श्रद्धांजलि में मई दिवस के शहीदों सहित पहलगाम में मारे गए निर्दोष जनता को याद किया । और संकल्प लिया कि मेहनतकश जनता के द्वारा किए जा रहे हर आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पी सी एस एस के अध्यक्ष भुवन साहू, महामंत्री सनत जांघेल, उपाध्याय बिरेन्द्र साहू , अश्विनी चौहान संतोष यादव, भानु, मोहमद अली, भगत, संजय यादव, नगरीय निकाय के जे पी नायर, वेलंगनी, मैरी,अनु , लक्ष्मी, नीरा डहरिया, महेश साहू आदि सहित सैकड़ों मजदूर साथी उपस्थित थे।
