रायपुर, 25 मई 2025 / गर्मी के प्रकोप से छत्तीसगढ़ को राहत मिली है. पिछले कई वर्षों से छत्तीसगढ़ में, अप्रैल-मई का तापमान लगभग 44/45 डिग्री .C के आसपास रहा है.

इस वर्ष 2025 में अचानक मौसम में बदलाव आया है और 22 अप्रैल के बाद तापमान 40 तक ही पहुंच पाया. इस वर्ष 22 अप्रैल को सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया जो 44.4 डिग्री .C रायपुर का तापमान था. इस बार पूरे मई में अब तक तापमान 40 डिग्री .C से कम ही रहा.
छत्तीसगढ़ में 25 मई से नौतपा शुरू हो कर 2 जून तक रहता है. किन्तु मई माह में 32 से 40 डिग्री C के मध्य ही तापमान रहा.
25 मई रविवार आज से नौतपा लगा है. देश के कुछ हिस्सों को छोड़ कर ज्यादातर इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो रहा है. छत्तीसगढ़ भी इस मौसमी बदलाव से अछूता नहीं है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में इस बार नौतपा में भी 35 .C से 39/40 .C के बीच ही तापमान रहेगा.

ग्रीष्मकाल में भीषण तापमान से जनजीवन पर सकारात्मक प्रभाव माना जाता है जिसका असर कृषि, स्वास्थ्य, पर्यावरण के साथ व्यवसायिक लाभ भी संभावित रहता है.
बेमौसम बरसात से किसान, कृषि क्षेत्र में नुकसान की मार झेल रहे हैं. केरल में इस बार मानसुन समय से 8 दिन पहले ही पहुंचने की संभावना है.
