सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
जामुल / भिलाई: 4 जुलाई गुरुवार को ग्राम पंचायत कचान्दुर भवन प्रांगण में शासकीय चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कचान्दुर -दुर्ग के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2. बजे तक विभिन्न विभाग के विशेषज्ञ डाँक्टर जैसे बच्चों के विशेषज्ञ डाँ० , गर्भवती शिशुवती माताओं के विशेषज्ञ , सामान्य बिमारी शुगर, बीपी आदि के विशेषज्ञ, चर्म रोग, हड्डी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, आँख के रोग एवं शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डाक्टर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा मरीजों का उपचार व निदान एवं स्वास्थ्य सलाह देंगे ।तथा नि:शुल्क रक्त जाँच, बीपी व शुगर जाँच किया जायेगा तथा नि:शुल्क दवाइयाँ का वितरण किया जायेगा।
ग्राम पंचायत कचान्दुर सरपंच झामिन बिसम्भर साहू ने क्षेत्र के लोगों से अपील किये है कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में ज्यादा से ज्यादा आकर स्वास्थ्य लाभ ले।

