Thursday, April 17, 2025
41.3 C
Delhi
Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeBlog8 जुलाई सोमवार को नगर पालिका परिषद जामुल में प्रेसीडेंट इन काउंसिल...

8 जुलाई सोमवार को नगर पालिका परिषद जामुल में प्रेसीडेंट इन काउंसिल की बैठक ……………..बैठक में अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में नगर विकास के लिए चालीस मुलभुत विकास कार्यो का सर्व सम्मति से किये अनुमोदन ।

जामुल :/ 8 जुलाई सोमवार को नगर पालिका परिषद जामुल में प्रेसीडेंट इन काउंसिल की बैठक का आयोजन अध्यक्ष कक्ष में अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया ।
बैठक में कुल चालीस विषयों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान किया गया । नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर विकास को प्राथमिकता में रखते हुए सभी प्रस्तावों का स्वीकृति एवं अनुमोदन किया गया है ।
जिनमें विशेष रूप से उप मुख्यमंत्री की घोषणा अधोसंरचना मद अटल चौक स्थापना एवं जामुल नगर में भक्त माता कर्मा चौक, बाजार चौक रावण भाठा में सौ फीट तिरंगा झंडा, भगवान परशु राम चौक, महाराणा प्रताप चौक सौंदर्यीकरण एवं बैडमिंटन कोर्ट के लिए लगभग एक करोड़ पचास लाख रूपये लागत का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है ।
साथ ही मुलभुत कार्यो के लिए क्रय सामग्री के लिए पछहत्तर लाख रूपये व्यय दर का अनुमोदन किया गया । साथ ही अन्य कार्य जैसे बोर खनन, मार्ग निर्माण, कब्जा मुक्त, जमीन में हट्री बाजार, शासकीय महाविद्यालय के लिए फर्नीचर क्रय, दीदी बर्तन बैंक हेतु क्रय राशि का अनुमोदन, सफाई कर्मचारियों की सुविधा के लिए ई.पी.एफ. एवं ई.एस.आई.सी. अंशदान जमा करने एवं प्लेसमेंट श्रमिक प्रदाय हेतु निविदा आमंत्रण, समग्र शिक्षा अंतर्गत शाला उन्नयन हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया । इसके साथ ही फिल्टर प्लांट संधारण एवं उन्नयन सहित एवं अन्य कार्यों हेतु राशि 20 लाख रूपये की प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है ।
नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि मुक्तिधाम के उन्नयन हेतु अपने अध्यक्ष निधि से राशि उन्नीस लाख पन्चानवे हजार के प्राक्कलन को स्वीकृत किया गया है।
पी.आई.सी. की बैठक में मुख्य रूप से आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण प्रभारी खम्हन ठाकुर, जलकार्य प्रभारी अहिल्या वर्मा, राजस्व प्रभारी एवं बाजार प्रभारी कविता विश्वाल, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रभारी शांति टंडन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियोजन प्रभारी चुम्मन वर्मा सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकुर पाण्डेय, , सहायक अभियंता, उप अभियंता एवं पालिका के विभागीय कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular