Saturday, April 19, 2025
38.5 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomeBlogक्षेत्र के लोगों की बहु प्रतिक्षित मांग वार्ड -13 लवकुश नगर जामुल...

क्षेत्र के लोगों की बहु प्रतिक्षित मांग वार्ड -13 लवकुश नगर जामुल से एसीसी बोगदा पुल चौक नंदनी रोड़ तक जर्जर सीसी रोड़ व नाली निर्माण हेतु स्थानीय पार्षद कविता विस्वाल के अथक प्रयास से अंतः स्वीकृति प्रदान ।

सी0जी0 प्रतिमान न्यूज :

जामुल /क्षेत्र के लोगों की बहु प्रतिक्षित मांग वार्ड -13 लवकुश नगर जामुल से शेष काँलोनी होते हुए एसीसी बोगदा पुल चौक नंदनी रोड़ तक जर्जर सीसी रोड़ का व नाली निर्माण हेतु स्थानीय पार्षद कविता विस्वाल के अथक प्रयास से जामुल एवं आसपास के निवासियों के सुलभ आवागमन हेतु स्वीकृति प्रदान ।

जिसका 15जुलाई सोमवार को सीसी रोड एवं नाली निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन एसीसी जामुल अदानी फाउंडेशन (अदानी सीमेंट) के द्वारा करा कर निर्माण कार्य प्रारंभ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा उपस्थित हुए।
भूमि पूजन कार्यक्रम का प्रारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ कर किया गया।

इसके पश्चात सीसी रोड एवं नाली निर्माण हेतु गंगाराम साहू दुकान के सामने छत्तीसगढ़ महतारी चौक से एसीसी बोगदा चौक नंदिनी रोड़ तक के लिए कार्य प्रारंभ किया गया।

इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, एसीसी सीमेंट फैक्ट्री जामुल अडानी प्लांट हेड सुदीप्ता मंडल, पर्सनल मैनेजर एच आर धर्मेश शर्मा, नगर पालिका परिषद जामुल अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर, नगर पालिका परिषद जामुल उपाध्यक्ष सुनीता चेन्नेवार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पार्षद रेख राम बंछोर, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, जामुल पालिका पार्षद गण कविता बिस्वाल, सरोजिनी चंद्राकर, संजय देशलहर, दीपक गुप्ता, रामदुलार साहू, निशा चेन्नेवार, चुम्मन वर्मा ,खम्हन ठाकुर सहित जामुल नगर पालिका क्षेत्र के नागरिक गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular