ब्रेकींग न्यूज :
सी0जी0 प्रतिमान न्यूज :
जामुल / एसीसी लिमिटेड सीमेन्ट वर्कस “अडानी” जामुल में 1अगस्त गुरूवार को प्रथम पाली में कार्यरत मेन्टनेस डिपार्ट के ठेकेदारी कर्मचारी करीब 35 वर्षीय मो0आबिद पिता मो0 सइफुद्दीन का सुबह लगभग 9 बजे मौत हो गई।
प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि मो0आबिर की मौत हाई वोल्ट बिजली की करेंट के सम्पर्क में आने से हुई है।
मृतक मो0आबिद मेंटनेस डिपार्ट में कार्यरत ठेकेदार पाल इंटरपाईजेस के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी है। जो नाकापारा वार्ड – 2 नंदनी रोड़ जामुल मो0तैय्यब दुकान के पिछे के निवासी हैं।

