
सी0जी0 प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग । संचार एवं समिति सभापति जनपद पंचायत दुर्ग एवं जनपद सदस्य टिकेश्वरी लाल देशमुख ने अपने क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित ग्राम पंचायत भरदा, अछोटी, चिंगरी, कोनारी सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र आलबरस ,चंगोरी आदि गांवों में भ्रमण कर निरीक्षण किया एवं बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित रहने के सलाह के साथ साथ खान पान एवं स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली तथा उन्होंने ग्रामीणों को आग्रह किया कि पानी उबाल कर पिए स्वच्छता का ध्यान रखते हुए विपरीत परिस्थितियों में अपनी सजगता का प्रमाण देवें, आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ए एन एम से स्वास्थ्य सुविधा हेतु तुरंत संपर्क करें।
इस दौरान इनके साथ भ्रमण में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन साथ रहे।

