
ब्रेकिंग न्यूज: सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज-
दुर्ग जिले के जेवरा – सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के जेवरा-सिरसा नमन राइस मिल के पास की दाल मिल में लगी भीषण आग।
दुर्ग:17 सितम्बर / आज सुबह से जेवरा-सिरसा में स्थित नमन राइस मिल में भीषण आग लगी है।
आग पर काबू पाने का प्रयास फायर ब्रिगेड की टीम लगभग 6-7 घंटे से कर रही है व मौके पर 25 से ज्यादा फायर फाइटर मौजूद है।
एवं जेवरा- सिरसा पुलिस चौकी पुलिस भी मौके पर हैं मौजूद। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।


