
जामुलः-दिनांक 17 सितम्बर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के हितग्राहियों का विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसके अंतर्गत नगर पालिका कार्यालय जामुल के सभागार में प्रोजेक्टर लगाकर जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री द्वारा गृह प्रवेश कराया गया, इस अवसर पर नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर के द्वारा पूर्ण आवासो के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकुर पाण्डेय, नोडल अधिकारी चन्द्रभान परगनिहा, सहायक नोडल अधिकारी विनोद कनोजिया, सी0एल0टी0सी0 अंशुल मोराने, जामुल भाजपा मंडल अध्यक्ष जागेश्वर सोनी, पार्षद वार्ड 14 रामदुलार साहू एवं पालिका के अधिकारी, कर्मचारी एवं हितग्राहिगण उपस्थिति थें।

