अपनो से अपनी बात…….
जीवन के घटनाचक्र में सुख-
दुख, लाभ-हानि, यश-अपयश
आदि सभी कुछ प्राप्त होता है।
अब ये पूर्णतः हमारे विवेक पर
निर्भर करता है कि हम विपरीत
तथा विकट परिस्थितियों में भी
किस प्रकार व्यवहार करते हैं,
और खुद पर कैसे नियंत्रण एवं
संयम रखते हैं।
इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण यह
भी है कि विपरीत परिस्थितियां
व घटना-चक्र भी हमको शिक्षा,
ज्ञान एवं अनुभव प्रदान करते हैं।
हम हानि व कष्ट होने पर कुछ
गवां अवश्य देते हैं, किन्तु उनसे
ही शिक्षा एवं अनुभव प्राप्त कर
हम भविष्य के लिये जीवन का
खाका खींचते हुए योजनाएं बना
सकते हैं ताकि वैसी हानिकारक
व कष्टदायक घटनाओं की इस
जीवन में पुनरावृत्ति न हो, और
यदि हो भी तो हम अपने अनुभव
से उनका सफलतापूर्वक सामना
कर उनका निस्तारण कर सकें।
धन्यवाद
🙏 सुप्रभात🙏
पन्ना लाल यादव – पत्रकार
जामुल भिलाई नगर
मो०9302832395