रायगढ़15 अक्टूबर / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में किरोड़ीमल नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामायण पाण्डेय को बिलासपुर की एसीबी की टीम ने 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता वरुण सिंह ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसे मकान की व्यावसायिक अनुमति के बदले मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने 10,000 रुपये मांग की थी।

सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद15 अक्टूबर मंगलवार को एसीबी की टीम ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

