जिंदगी की तलाश में हम मौत के कितने पास आ गये…… बल्लु दाऊ
आजकल लोगों को लगता है, कि ऐसी, कुलर, पंखे आदि बिजली से चलने वाले के सहारे जीवन कट रही है, तो ये हम सब की भुल है।
आने वाला समय बहुँत भयावह होगा, जिसका अनुमान लगाना नामुमकिन है।
अतः आप सभी से निवेदन है कि आने वाले बरसात के समय में अपने आस पास कम से कम दो पौधे(वृक्ष) अवश्य लगाये। हो सके तो अपने व अपने बच्चों एवं अपने रिश्तेदारों के जन्मदिन पर एक पौधा (वृक्ष) लगा कर जन्म दिन को यादगार बनाये , ये परम्परा बनाने की आज महती आवश्यकता है।
आज भारत में 4 सौ से 5 सौ करोड़ वृक्ष लगाने की आवश्यकता है। नहीं तो अभी ये शुरूवात में तापमान 45°c से 50°c हो जाता है जिसे आगे 55°c से 60°c होते देर नहीं लगेगी। 56/57°c पर इंसान जीवित नहीं रहेगा, इसलिए अभी से समझकर पेड़ पौधेलगाना शुरू करे , क्योंकि 1 पौधा को तैयार होने में लगभग 5 से 6 साल का समय लग जाता है । अब बारिश आने वाली है कृपया कम से कम 2 पौधे अवश्य लगाए, याद रखें, सबको बताएं “वृक्ष ही जीवन है”
🍀🍀🍀🍀
पर्यावरण प्रेमी….
अजय कुमार गुप्ता
(बल्लू दाऊ)
वार्ड 7, ब्राह्मण पारा, जामुल जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)
7898407963