Saturday, April 12, 2025
33.6 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
spot_img
HomeBlogदुर्ग ठेठवार यादव समाज के जिला पदाधिकारीयों का क्षेत्र में आकस्मिक दौरा....

दुर्ग ठेठवार यादव समाज के जिला पदाधिकारीयों का क्षेत्र में आकस्मिक दौरा….

दुर्ग। दुर्ग राज ठेठवार यादव समाज आदरणीय सदस्यगण आप सभी को बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि आज हमारे सिरसाकला भिलाई क्षेत्र के पंच श्री गांधी यादव के क्षेत्र ग्राम सिरसाकला,चरोदा,जंजगिरी और साथ ही गनियारी, पचपेड़ी व औंधी ग्राम का समाजिक जनसंपर्क व समाज को संगठित करने के उद्देश्य से भ्रमण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।।
हमारे सिरसाकला के क्षेत्रीय पंच श्री गांधी यादव कुछ समय से शारीरिक अस्वस्थता और उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं फिर भी यथासंभव 70+ आयु होने के बाद भी समाजिक कार्य कर रहे हैं।
दुर्ग राज अध्यक्ष ठेठवार यादव समाज श्री नंदझरोखा यादव जी और राज उपाध्यक्ष श्री अभिषेक यादव जी के संयुक्त निर्देशानुसार क्षेत्रीय पंच के कुशलक्षेम जानने व उनके क्षेत्र को जानने,समझने ,सामाजिक एकता व संगठन को मजबूत बनाने की उद्देश्य से तथा समाज के रचनात्मक कार्यों को प्रत्येक गांव,डिहवार तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज दिनांक 19 मई 2024 रविवार के दिन सिरसाकला , गनियारी पचपेड़ी, औंधी, चरोदा और जंजगिरी क्षेत्रों का समाजिक जनसंपर्क भ्रमण हुआ।
ठेठवार यादव समाज राजअध्यक्ष आदरणीय श्री नंदझरोखा यादव एवं राज उपाध्यक्ष श्री अभिषेक यादव जी के सलाह और निर्देश के अनुसार सर्वप्रथम राज प्रचार प्रसार मंत्री श्री हरिशंकर यादव जी के साथ सुबह 11:00 सिरसाकला के क्षेत्र के क्षेत्रीय पंच श्री गांधी यादव के निवास स्थान पर जाकर उनका समाज की ओर से कुशलक्षेम जाना। क्षेत्रीय पंच से सिरसाकला क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं और डिहवार के बारे में बहुत सारी बातें जाने। समाज के प्रतिनिधि के रूप में हमने उनकी समस्याएं सुने और गांधी यादव जी ने तत्काल ही अपने गांव के समस्त डिहवार को सूचित कर स्वयं व श्री गणेश यादव जी, रामखेलावन यादव, आत्माराम यादव, बल्लू यादव, संतोष यादव, विजय यादव,लीला यादव कौशल यादव आदि डिहवार सदस्यों के साथ दुर्गा मंच पर उपस्थित हुए। ग्राम के बहुत से सदस्यगण एकत्रित होकर ठेठवार समाज के वर्तमान कार्यों और भावी योजनाओं को जाने। हमारे निवेदन पर सिरसाकला के सदस्यों ने क्षेत्रीय एकता व संगठन के विस्तार हेतु समाज को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
ग्राम सिरसाकला का अचानक दौरा बहुत ही अच्छा रहा।
दोपहर 2:30 सम्माननीय सदस्यों से विदा लेकर ग्राम सोमानी के वरिष्ठ समाजिक सदस्य श्री जगन्नाथ यादव जी के निवास स्थान पर पहुंचे परंतु आदरणीय यादव जी अपने कार्यक्षेत्र में व्यस्त रहने के कारण मुलाकात संभव नहीं हो पाया।
तत्पश्चात दोपहर 3:00 बजे श्री राजकुमार यादव (जोरातराई)
क्षेत्रीय ग्राम गनियारी-पचपेड़ी के सामाजिक सदस्यों , युवाओं श्री दीना यादव,मुकेश यादव, सुरेश यादव के परिवार से भेंट हुआ ।गांव में स्वजनों से से भेंट कर और समाज के प्रति उनके विचार जानकर बहुत ही अच्छा लगा। ठेठवार समाज संगठन की ओर से आदरणीय सद्स्यों को समाजिक सम्मेलन और बैठकों में आने के लिए हेतु सादर आमंत्रित किया गया।
अगले क्रम में हम ग्राम औंधी में श्री चैन सिंह यादव ,लोकेश यादव, चंद्रहास यादव, त्रिलोक यादव,सुमेश और उनके परिवार से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। श्री चैन सिंह यादव जी 88 वर्ष की उम्र में भी स्वस्थ और प्रसन्न और अच्छी स्मृति वाले हैं। यादव परिवार समाजिक सहयोगी भावना से परिपूर्ण हैं तथा चरोदा और जंजगिरी के कई सदस्यों का परिचय दिया।हमने ठेठवार समाज के कार्यों और समाजिक उद्देश्य को उनके समक्ष रखा। परिवार ने ठेठवार समाज के बारे में जानकर बहुत प्रसन्नता व्यक्त किए।
चरोदा जाने के रास्ते पर सिरसाकला से 1.5 कि.मी. की दूरी पर ही ग्राम देवबलौदा में कल्चुरी कालीन लगभग 1400 वर्ष प्राचीन भगवान शिव जी का ऐतिहासिक मंदिर है। देवबलौदा के मंदिर में भगवान शिव जी का दर्शन कर वहां स्थित कुंड और क्षेत्र का अवलोकन किया जहाँ महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य मेला लगता है।
अगले क्रम में चरोदा क्षेत्र के सदस्य भागवत यादव और दीपक यादव जी से संपर्क किए परंतु यह दौरा अचानक होने और भागवत यादव, दीपक यादव यादव जी के आवश्यक कार्यों में क्षेत्र से बाहर होने के कारण भेंट नहीं हो पाया परंतु चरोदा के संजय यादव (लगातार 3 पंचवर्षीय पार्षद)से मिलकर बहुत सारी समाजिक चर्चा करके बहुत अच्छा लगा। संजय यादव जी ने समाज में अपने सकारात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया।
आगे चरण में शाम 7:30 बजे ग्राम जंजगिरी में सतीश यादव, नरोत्तम यादव,आकाश यादव के परिवार से मिलकर समाज के अच्छे कार्यों और उद्देश्य के बारे में सम्मानिय सदस्यों को अवगत कराया। जंजगिरी के बंधुओं ने अपना आवश्यक समय निकालकर हमारा सम्मान बढ़ाया।
वापसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 होते हुए शाम 8:45 बजे दुर्ग में विश्राम लिया।

यह भ्रमण बहुत ही अच्छा रहा,हमारे क्षेत्रिय सदस्यों के विचार, समस्याएं सुनी और सहयोगी भावना से परिचित हुए।

अगले भ्रमण क्रम में दुर्ग जिला ठेठवार समाज के किसी क्षेत्रीय पंच के क्षेत्रों का अचानक दौरा होगा और उनके क्षेत्रीय सदस्यों से परिचित होंगे।

सहयोग करने के लिए हृदय से आभार
आप सभी का

जनक यादव
हरिशंकर यादव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular