सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
जामुल 1 दिसम्बर / छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के द्वारा संचालित संस्था निश्चय समिति भिलाई के तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामुल भिलाई में एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान किया गया। जिसमें एचआईवी/एड्स के बारे व उनके कारणों तथा बचाव को स्पष्ट किया गया डॉक्टर एवं काउंसलर के द्वारा एचआईवी एड्स के साथ जीने वाले लोगों के जीवन के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने तथा एड्स एवं एचआईवी एड्स एक्ट 2017 हेतु जागरूकता की विस्तृत जानकारी दी एवं समाज में एचआईवी एड्स के प्रति जो भ्रांतियां फैली हुई है। उसके लिए विद्यालय में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का मार्गदर्शन परियोजना संचालक संदीप चक्रवर्ती के द्वारा किया गया व विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वंदना शर्मा एवं विद्यालय के अध्यापक गण तथा निश्चय समिति के कार्यकर्ता अगेश्वर साहू,वीणा साहू, डामेश्वरी साहू , पुष्पा पोर्ते, लेखराज साहू ,रामगोपाल साहू ,सुनीता यदु, नम्रता देशमुख , शारदा यदु आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे ।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामुल के प्रभारी प्राचार्य वंदना शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना किया और जो एचआईवी संक्रमण फैल रहा है उसके लिए जन-जन को जागरूक करने के लिए एवं उसके रोकथाम को जन जन तक पहुंचाने के लिए कहा गया।

